जयपुर : फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाडिय़ां मौके पर पहुंची, सभी मजदूर बाहर निकाले गए

जयपुर : फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाडिय़ां मौके पर पहुंची, सभी मजदूर बाहर निकाले गए

प्रेषित समय :15:31:53 PM / Sat, Nov 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार 16 नवम्बर को सेनेटरी नैपकिन की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना मनोहरपुरा थाना इलाके की है. आग लगने पर फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कंट्रोल से बाहर हो गई. इस पर फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. जयपुर सिटी और ग्रामीण के दमकल की 7 गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया. अभी तक आग कंट्रोल में नहीं आई हैं.

सेनेटरी नैपकिन की फैक्ट्री मनोहरपुर स्थित मंगलम इंडस्ट्रीज में है. फैक्ट्री में दोपहर 12 बजे के आग लगी थी. मनोहरपुरा थाने के सीआई राजेन्द्र यादव ने बताया- फैक्ट्री अशोक चौधरी की हैं. आग के दौरान अधिकांश लोग लंच पर गए हुए थे. फैक्ट्री में किसी के भी होने की कोई जानकारी नहीं हैं.

सीआई राजेन्द्र यादव ने बताया- आग बुझाने का काम चल रहा है. सात गाडिय़ां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं. पुलिस ने मौके से लोगों को हटा दिया है. बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया हैं. बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. फैक्ट्री मालिक अशोक चौधरी को भी जानकारी दे दी गई है.

सीआई राजेन्द्र यादव ने बताया- अशोक चौधरी की यहां पर दो फैक्ट्री हैं. आग लगने वाली फैक्ट्री में 45 मजदूर काम करते हैं. शॉर्ट सर्किट से जैसे ही आग लगी जो मजदूर लंच पर नहीं गए थे, वे भी बाहर निकल भागे. अशोक चौधरी मौके पर पहुंच गए. फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान अधिक है. इसलिए अभी तक केवल 60 प्रतिशत आग को कंट्रोल किया गया है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं.

आग काबू करने की कोशिश की जा रही

फायरमैन मुकेश यादव ने बताया- जानकारी मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंची. आग अधिक होने पर कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई. इस पर चौमूं, मनोहरपुरा से गाडिय़ां मंगवाई है. गाडिय़ां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे और लगेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-