पलपल संवाददाता, भोपाल. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक योजना बनाई है. अब आलू, प्याज व टमाटर के दाम गिरते है तो किसान को घाटा होता है. इसलिए आईसीएआर लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर मॉडल रेट तय करेगा. बाजार रेट व मॉडल रेट का अंतर किसानों को दिया जाएगा. केन्द्र सरकार व राज्य सरकार 50.50 प्रतिशत नुकसान वहन करेंगे.
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने आगे कहा कि प्याज के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटाया गया है. एक्सपोर्ट शुल्क 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किया गया है. जिससे प्याज के दामों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि पाम ऑयल मलेशिया, इंडोनेशिया से जीरो पर्सेंट ड्यूटी पर आयात किए जाते थे. इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 27.5 प्रतिशत की गई है ताकि किसान को सोयाबीन के ठीक दाम मिल सके. सोयाबीन की एमएसपी 4 हजार 892 रुपए है, केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को अनुमति दी है कि वह एमएसपी पर सोयाबीन खरीदें. इसके साथ ही सोयाबीन में नमी की सीमा को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं ताकि महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीदी में कोई दिक्कत न हो.
महाराष्ट्र में महायुती की महाविजय होगी-
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने आगे कहा कि महायुती व केन्द्र सरकार ने मिलकर जो विकास के काम किए हैं. उसने जनता के दिल और दिमाग को पूरी तरह से महायुती के साथ खड़ा कर दिया है. महाराष्ट्र में महायुती की महाविजय होगी.
राहुल गांधी को स्वयं याद नहीं रहता वे क्या कर रहे है-
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी को खुद याद नहीं रहता है कि वो क्या कह रहे हैं, यहां वो आरक्षण की वकालत करते हैं और विदेशों में कहते हैं कि समय आने पर आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. राहुल गांधी अपने बारे में सोचें कि उनकी मानसिक आयु कितनी है.
महाविकास अघाड़ी ने जितने भी वादे पूरे किए पूरी नहीं हुए-
शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि महाविकास अघाडी या कांग्रेस ने जितने भी वादे करती है, गारंटियां देती है, कभी पूरे नहीं होते हैं. मध्यप्रदेश में भी 2018 में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े स्वयं कह रहे हैं कि ऐसे वादे मत करो जिनको पूरा नहीं कर पाते हो. ये केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं, इसलिए इन पर अब कोई विश्वास नहीं करता है.