MP : छतरपुर में भीड़ भरे बाजार में गैस सिलेंड ब्लास्ट, मची चीख पुकार, भगदड़, 38 घायल

MP : छतरपुर में भीड़ भरे बाजार में गैस सिलेंड ब्लास्ट, मची चीख पुकार, भगदड़, 38 घायल

प्रेषित समय :20:33:51 PM / Sun, Nov 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, छतरपुर. एमपी के छतरपुर के बिजावर में आज दोपहर तीन बजे के लगभग चीख पुकार व भगदड़ मच गई. जब एक दुकान में रखा रसोई गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. जिसकी चपेट में आकर करीब 38 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे. घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों को भरती कर उपचार किया गया है.

  
                                      बताया गया है कि छतरपुर के बिजावर में रविवार अवकाश के दिन बाजार लगता है. जहां पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लग जाती है, लोग अपनी अपनी अपनी जरुरतों का सामान लेने के लिए आते है. आज दोपहर तीन बजे के लगभग बाजार में बहुत भीड़ रही. इस दौरान पेटीज की दुकान में रखे तीन गैस सिलेंडर में एक में सिलेंडर में धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से करीब सौ मीटर तक फैली आग की चपेट में आकर 38 लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं धमाके के बाद दुकानदारों से लेकर खरीददारों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और दुकानों में लगी आग पर काबू पा लिया. वहीं घायलों में चार को नजदीक के निजी क्लीनिक में भेजा गया, वहीं 34 घायलों की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने घायलों का इलाज किया. घटना के बाद बाजार में सन्नाटा पसर गया था. वहीं फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों का सारा सामान खराब हो गया. कुछ लोग भागने के चक्कर में गिर गए, जिससे उनके शरीर पर चोटें आई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-