एमपी: 18 घंटे से शव रखकर परिजन कर रहे प्रदर्शन, चाकू मारकर की गई युवक की हत्या..!

एमपी: 18 घंटे से शव रखकर परिजन कर रहे प्रदर्शन

प्रेषित समय :17:57:37 PM / Tue, Nov 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित सेमरिया में हुई युवक की हत्या के बाद परिजनों ने बाजार में शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया. करीब 18 घंटे से प्रदर्शन कर रहे परिजनों का कहना है कि जब न्याय नहीं मिलेगा वे पोस्टमार्टम नहीं कराएगें. वे शव को यहां से नहीं हटाएगें. गौरतलब है कि अजय केवट नामक युवक देर शाम घर से घूमने के लिए निकला इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई.

पूरे मामले में परिजनों द्वारा थानाप्रभारी को हटाने की मांग की जा रही थी. परिजनों द्वारा किए गए प्रदर्शन में कांग्रेस ने भी समर्थन किया है, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा मौके पर पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने तत्काल पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की.

सूत्रों के अनुसार सेमरिया में रहने वाला अजय केवट घर से सोमवार को देर शाम घूमने के लिए निकला. इस दौरान अजय पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमले में घायल अजय केवट को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. अजय केवट की मौत से परिजन आक्रोशित हो गए, उन्होने रात को ही सेमरिया बाजार में शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. मृतक अजय की पत्नी ज्योति केवट ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. मेरे पति व आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी. यहां तक कि आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट भी की.

इस बात की शिकायत परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना पहुंचकर की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई. यदि वक्त रहते पुलिस कार्यवाही करती तो अजय केवट पर हमला न होता. पत्नी ज्योति केवट ने यहां तक कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह बच्चों को जहर देकर स्वयं जहरीली वस्तु का सेवन कर लेगी. वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक हत्या की आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा और उन्हें भी सजा नहीं मिलेगी.

तब तक खाना-पीना नहीं खाएंगे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से चर्चा कर  कहा जा रहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दीजिए, हम मामले में वैधानिक कार्यवाही करेगें. परिजनों द्वारा 18 घंटे से शव रखकर किए जा रहे प्रदर्शन  में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी समर्थन में आ गए. उन्होने भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा समय रहते कार्यवाही करती तो अजय केवट की हत्या नहीं हो पाती. वहीं विधायक ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-