नई दिल्ली. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का प्रचार आखिरी दौर में है. भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि महाराष्ट्र चुनाव के बीच आज अचानक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द कर दिया गया.
अमित शाह आज महाराष्ट्र में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अचानक से उनकी चारों सभाओं को कैंसिल कर दिया गया. सभी सभाओं को रद्द करके अमित शाह आज दिल्ली रवाना हो गए. भारतीय जनता पार्टी के विदर्भ संगठन मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी है.
दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव के बीच अमित शाह लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में आज अमित शाह महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चार रैलियों को संबोधित करने वाले थे. अमित शाह नागपुर के काटोल और सावनेर सहित गडचिरोली और वर्धा जिले में चार सभाओं में शामिल होने वाले थे. हालांकि अचानक अमित शाह ने यह दौरा रद्द कर दिया और दिल्ली रवाना हो गए. भारतीय जनता पार्टी के विदर्भ संगठन मंत्री ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रशासकीय कार्यों की वजह से अमित शाह अपना दौरा रद्द करके दिल्ली गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-