नई दिल्ली. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है. पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दी गई थी.
इस निर्णय को ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है. आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड के संबंध में सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर जेईई एडवांस्ड में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर से तीन से दो कर दिया गया है. अब वर्ष 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. जबकि पूर्व में इन विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था. ऐसे में हजारों विद्यार्थी निराश हैं, जिनके पास आईआईटी में शामिल होने का अवसर था.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी कानपुर की ओर से यह अवसर दिए जाने के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन कर दिया था. एक बार फिर से आईआईटी में एडमिशन के लिए तैयारी करना शुरू कर रहे थे.
संभवत: यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि एक बार तीन वर्ष का अवसर देने की स्थिति में अगली बार विद्यार्थी इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग करते, इसे देखते हुए इसे निरस्त किया गया. इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी निराश हुए हैं. इस निर्णय के बाद हजारों विद्यार्थी आईआईटी में जाने की आस लगाने लगे थे. इस निर्णय के बाद वर्ष 2023 में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल नहीं हो सकेंगे.
जेईई-मेन की आवेदन प्रक्रिया 22 नवम्बर तक
आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के लिए अब तक 9.40 लाख विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है. अभी भी सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके पास अपना कैटेगरी संबंधित दस्तावेज नहीं है और वो आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में एनटीए को आवेदन की अंतिम तिथि को आवश्यक रूप से पढ़ना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-