चंडीगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि, मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था और न ही किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि उस दिन मैंने तो सिर्फ सुना हुआ चुटकुला बोला था. बता दें कि चरणजीत चन्नी को आज महिला आयोग द्वारा नोटिस जारी करने के लिए पेश होने के लिए आदेश जारी किया था पर वह आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए.
जालंधर के सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम द्वारा की गई टिप्पणी की आम आदमी पार्टी और भाजपा सहित विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की थी. भाजपा ने निंदा करते हुए कहा था कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल अनुचित है, पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. आप मंत्री ने भी राज्य के दो समुदायों के लिए चन्नी द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों पर आपत्ति जताई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-