पलपल संवाददाता, सीधी. एमपी के सीधी स्थित ग्राम बढ़ौरा में आज दोपहर तीन बजे के लगभग डम्पर ने आटो को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में आटो में सवार मां, बेटी व एक साल की नातिन सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन सवारियों को गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए रीवा की शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
बताया गया है कि सीधी से आटो चालक ने सात सवारियों को बिठाया और चुरहट के लिए रवाना हो गया. जब वह ग्राम बढ़ौरा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान रीवा की ओर से आए डम्पर ने टक्कर मार दी. डम्पर की टक्कर लगते ही आटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसे डम्पर चालक कुचलते हुए निकल गया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन सवारियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. जिनकी सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. जिन्होने सभी को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे के बाद चालक डम्पर छोड़कर भाग निकला.
दुर्घटना में इन सवारियों की मौत-
-प्रेमवती तिवारी उम्र 45 वर्ष
-सीता तिवारी उम्र 25 वर्ष
-बिट्टू तिवारी उम्र 1 वर्ष
-भोले तिवारी उम्र 37 वर्ष
दुर्घटना में घायल-
-मोहित रावत उम्र 22 वर्ष
-रजनीश तिवारी उम्र 46 वर्ष
-डेढ़ साल का बच्चा