एमपी : कटनी में गले में रस्सी डालकर हटाई माधवराव सिंधिया की प्रतिमा, चार इंजीनियर सस्पेंड

एमपी : कटनी में गले में रस्सी डालकर हटाई माधवराव सिंधिया की प्रतिमा, चार इंजीनियर सस्पेंड

प्रेषित समय :17:44:07 PM / Sun, Nov 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी में कांग्रेस नेता दिवंगत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गले में रस्सी बांधकर हटाया दिया गया. इस मामले का एक वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर चार इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है.

                               बताया गया है कि नेशनल हाइवे 30 कटनी में ं कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित थी. यहां पर पुल सहित सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते चौराहे पर लगी माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था. शिफ्टिंग के लिए प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से उतारा गया. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को हटाने के लिए दो कर्मचारी प्रतिमा पर चढ़े, जिन्होने प्रतिमा के गले में रस्सी बांधी इसके बाद जेसीबी मशीन से बांधकर नीचे उतार दिया. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को इस तरह से उतारे जाने का एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे कांग्रेस से लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. उन्होने मध्यप्रदेश के विकास में माधवराव सिंधिया के योगदान का अपमान बताया है.

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को मान-सम्मान और प्रतिष्ठापूर्ण तरीके से फिर से स्थापित किया जाए. इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे लेकर कलेक्टर व नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से चर्चा कर प्रतिमा का विस्थापन सौंदर्यीकरण के साथ अच्छे से अच्छी जगह करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की असंवेदनशीलता अस्वीकार्य है. वहीं दूसरी ओर इस मामले में प्रशासन ने निर्माण कार्य एजेंसी के इंजीनियर मनोज वर्मा, आशीष सिंह परिहार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियंता व टीम लीडर राजेश कुमार नेमा, सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने को निर्देशित किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-