मुंबई. सेंसेक्स में आज यानी, 19 नवंबर को ऊपरी स्तर से 873 अंक की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी ऊपरी स्तर से 262 अंक गिरा. हालांकि सेंसेक्स कारोबार बंद होने पर 240 अंक की तेजी के साथ 77,578 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 65 अंक चढ़ा. ये 23518 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. आज ऑटो, एनर्जी और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली. एमएंडएम के शेयर में 3 प्रतिशत और टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 1.3 प्रतिशत की तेजी रही.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.51 प्रतिशत की बढ़त रही. वहीं कोरिया के कोस्पी में 0.12 प्रतिशत की तेजी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.67 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
18 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.13 प्रतिशत गिरकर 43,389 पर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी 500 0.39 प्रतिशत बढ़कर 5,893 पर और नैस्डैक 0.60 प्रतिशत बढ़कर 18,791 पर बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 18 नवंबर को 1,403 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 2,330 करोड़ के शेयर खरीदे.