शेयर मार्केट में गिरावट जारी, सेंसेक्स 984 अंक, निफ्टी भी 324 अंक गिरा, एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लुढ़के

शेयर मार्केट में गिरावट जारी, सेंसेक्स 984 अंक, निफ्टी भी 324 अंक गिरा

प्रेषित समय :15:54:53 PM / Wed, Nov 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 13 नवंबर को 984 अंक गिरकर 77,690 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 324 अंक की गिरावट रही, ये 23,559 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में गिरावट और 6 में तेजी रही.  एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली.

एशियाई बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.07 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं कोरिया का कोस्पी 1.49 प्रतिशत की गिरावट और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

12 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.86 प्रतिशत गिरकर 43,910 पर और एसएंडपी 500 0.29 प्रतिशत गिरकर 5,983 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.090 प्रतिशत गिरकर 19,281 पर बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 12 नवंबर को ?3,024.31 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 1,854.46 करोड़ के शेयर खरीदे.

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 12 नवंबर को सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर 79,820 से 1145 अंक गिरा था. वहीं, निफ्टी भी दिन के ऊपरी स्तर 24242 से 359 अंक गिरा था. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 820 अंक की गिरावट के साथ 78675 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 257 अंक की गिरावट थी, ये 23,883 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और 3 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और 4 में तेजी थी.

गूगल पर ट्रेंड कर रहा सेंसेक्स

सेंसेक्स आज आज 500 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि सेंसेक्स को लगातार सर्च किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-