ऑटो में बैठकर पांच मतदान केन्द्र घूम चुके सैकड़ों मतदाता, मगर नहीं डाल पाये अपना मत

ऑटो में बैठकर पांच मतदान केन्द्र घूम चुके सैकड़ों मतदाता, मगर नहीं डाल पाये अपना मत

प्रेषित समय :20:09:19 PM / Wed, Nov 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल/रांची 

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 12 जिले की 38 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है . जिसमें राज्य के 14,218 मतदान केन्द्र पर मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया . लेकिन कुछ क्षेत्र की समस्या की वजह से कुछ जगहों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया.वहीं कुछ ऐसे भी लोग है.जो एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर घूमते रहे .लेकिन लेकिन मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाये.

कारण कि उनका मतदाता सूची में  नाम ही नहीं मिला . इस संबंध में मतदाताओं ने बताया कि बीएलओ ने उन्हें मतदाता पर्ची नहीं दिया.जिसकी वजह से उन्हें मालूम ही नहीं कि उन्हें किस बूथ पर जाकर मतदान करना है. यह मामला झारखंड प्रदेश के देवघर प्रखंड के केनमन काठी पंचायत अन्तर्गत तुलसी टांड़ के ग्रामीणों का है. यहां के ग्रामीणों ने बताया कि  वे लोग सुबह से ऑटो में बैठकर गांव-गांव घूमते रहे . लेकिन किसी  भी बूथ पर मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था. इस संबंध में गुलाब यादव और प्रियरंजन महतो ने बताया कि ऐसे मतदाताओं की संख्या करीब एक सौ की पार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-