मुम्बई. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों मतदान जारी है. मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. राज्य में दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत वोट पड़े. गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 63 प्रतिशत व मुंबई सिटी में सबसे कम 39.34 प्रतिश वोट डाले गए. कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने शिरडी में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि धुले की रहने वाली लड़की ने शिरडी में मतदान किया है. वहीं धुले के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई.
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के कैश ऑफ वोट केस का आरोपी गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है. भाजपा ने बिटकॉइन स्कैम में सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले का नाम लिया. भाजपा का आरोप है कि दोनों नेताओं ने चुनाव और मतदान को प्रभावित करने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल किया.
गढ़चिरौली में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. यहां पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था और 3 बजे बजे समाप्त हो गया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सिर्फ 3 बजे तक मतदान होता है. कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है. श्रीनिवास ने एक लड़की का वीडियो शेयर किया और कहा कि ये लड़की रहने वाली धुले की है और मतदान शिरडी में कर रही है. शिरडी धुले से 300 किमी दूर है.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा एनसीपी 175 सीटें हासिल करेगी
एनसीपी अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी एनसीपी इन चुनावों में 175 सीटें हासिल करेगी. हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा और हम वापस सत्ता में लौटेंगे.
भाजपा के लिए परिणाम खराब होगी: प्रियंका-
शिवसेना यूटीवी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बिटकॉइन स्कैम पर कहा कि विनोद तावड़े का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा परेशान है, लगातार आरोप लगा रही है. भाजपा को पता है कि उनके लिए नतीजे बहुत खराब आने वाले हैं. इसीलिए वे सुप्रिया सुले व नाना पटोले की ऑडियो क्लिप रखने जैसा काम कर रहे हैं. ऑडियो क्लिप में न शब्द सुप्रिया सुले के हैं और न ही बोलचाल का तरीका. ्रलोगों को बहकाने की कोशिश की जा रही है.
नंदगांव में प्रत्याशियों के बीच झड़प-
नंदगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल व शिंदे गुट के प्रत्याशी और विधायक सुहास कांडे आमने-सामने आ गए. इस दौरान सुहास कांडे ने समीर को धमकी दी कि आज तुम्हारी हत्या तय है. पुलिस ने फिर मामला शांत कराया. दरअसल समीर ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रखा था. सूचना थी कि वे पैसे बांट रहे थे.
तावड़े ने पूरा होटल क्यों बुक किया-
बहुजन विकास अघाड़ी लीडर हितेंद्र ठाकुर ने कैश कांड पर कहा कि विनोद तावड़े ने पूरा होटल क्यों बुक कर रखा था. उनके लोगों ने सभी कमरे क्यों बुक किए थे. अब तावड़े कह रहे हैं कि इस होटल का मालिक मैं हूं. उनकी पॉलिसी बन गई है बिना डर के झूठ बोलना. हमें लोगों पर भरोसा है हम पैसे के बल पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. यह हमारी गारंटी है कि मतदान शांतिपूर्ण होंगे.
पीयूष गोयल बोले, महाराष्ट्र का भाग्य तय करने का दिन-
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वोटिंग के बाद कहाए श्लोकसभा चुनाव के 6 महीने बाद फिर एक बार भारत और आ गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग होगी.
बिटकॉइन स्कैम पर शरद बोले,आरोप लगाने वाला जेल में-
एनसीवी शरद पवार की नेता सुप्रिया सुले व कांग्रेस नेता नाना पटोले पर लगे बिटकॉइन घोटाले के आरोपों पर शरद पवार ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाला पूर्व आईपीएस रवींद्र पाटिल जेल में है. भाजपा उस आदमी को आधार बनाकर झूठे आरोप लगा रही है. सुप्रिया सुले ने भी आज को वोटिंग के बाद भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया है. पाटिल ने आरोप लगाया था कि सुले और पटोले ने बिटकॉइन के जरिए विदेशी धन का इस्तेमाल किया. इसके जरिए दोनों नेताओं ने चुनाव और मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की है. सोशल मीडिया पर एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है. जिसमें एक आवाज सुप्रिया सुले की बताई जा रही है. भाजपा ने इस मामले की जांच की मांग की है.
राहुल ने कहा आपका हर वोट 5 गारंटियों से जीवन में समृद्धि लाएगा-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपील की कि महाराष्ट्र के स्वाभिमान व संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें. राहुल ने कहा कि महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों व प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा. किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा. 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा.
कैश कांड पर तावड़े बोले. जांच करा लें-
भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बुलावे पर मैं होटल गया था. जहां तक पैसे बांटने की बात है तो जांच करा लीजिए. राहुल गांधी मेरे पास 5 करोड़ रुपए मिलने का सबूत दें. पुलिस को मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. मेरे खिलाफ साजिश की गई है.
मध्य नागपुर में एक घंटे देर से मतदान-
मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के संत कबीर प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई. मशीन ठीक होने के बाद एक घंटे की देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. उत्तर नागपुर संसदीय क्षेत्र में कस्तूरबा नगर इलाके में मतदान केंद्र पर ईवीएम बंद हो गई.
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने सभी से वोट डालने की अपील की-
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने मुंबई के पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने कहा मैं पहली बार अपने पिता के बिना वोट डालने आया हूं. मुझे पता है कि वे मेरे साथ हैं. मैं आज सुबह उनकी कब्र पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आया था. मेरी सभी से अपील है कि अपने वोट डालने की जिम्मेदारी निभाएं. 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली है. गैंग ने बाबा के मर्डर का कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बताया था.