बनारस का नाम आते ही लोगों के जहन में मंदिर, घाट और ऐतिहासिक विरासते ध्यान में आती हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कि वादियां आपको केरल पहुंचा देंगी. आइए जान लें यहां के 5 खूबसूरत वॉटरफॉल और हरियाली भरा नजारा देखने वाला लोकेशन…
सोनभद्र वॉटरफॉल
यूपी का सोनभद्र काफी खूबसूरत है. आप यहां के ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक टूरिस्ट प्लेस पर जा सकते हैं. अगर आप ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं तो इस खूबसूरत जगह को मिस करने की भूल कभी न करें. अगल आपको नेचर पसंद है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. यहां रिहंद नदी पर 30-40 फीट ऊंचा सोनभद्र वॉटरफॉल है. मॉनसून और ठंड में इसकी खूबसूरती दोगुना बढ़ जाती है.
राजदारी वॉटरफॉल
यह बनारस कैंट रेलवे स्टेशने से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में है. यहां के लिए एंट्री भी फ्री है. इस लोकेशन पर लोग पिकनिक के लिए आते हैं. यहां ट्रैकिंग की सुविधा भी है. इतना ही नहीं आप यहां जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं. यह वॉटरफॉल करीब 65 मीटर की ऊंचाई से गिरता है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है.
देवदारी वाटरफॉल
देवदारी भी राजदारी के पास स्थित है. देवदारी पहुंचने के लिए आपको राजदारी से बस 700 मीटर की दूरी को तय करनी है. टूरिस्ट के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह वॉटरफॉल खुला रहता है. एंट्री फ्री है और यहां आप रिसॉर्ट की सुविधा का भी आनंद ले सकते हैं.
लखनिया दरी वाटरफॉल
यह खूबसूरत वॉटरफॉल बनारस से 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह यूपी के मिर्जापुर जिले में है. यहां की एंट्री फीस 50 रुपए है. यहां आपको शाम के साढ़े 5 बजे से पहले पहुंचना होगा क्योंकि इसके बाद यह यात्रियों के लिए बंद हो जाता है. लखनिया दरी वाटरफॉल की ऊंचाई 150 मीटर है, चट्टानों से बहता पानी बहुत खूबसूरत दिखता है.
विंडम फॉल
बनारस से 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा विंडम फॉल भी मिर्जापुर में है. यहां के लिए एंट्री फ्री है. इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 58 किलोमीटर है. आप यहां बनारस से 2 घंटे में पहुंच सकते हैं.