मुंबई से बनारस/दानापुर/समस्तीपुर/प्रयागराज/गोरखपुर के बीच जबलपुर होकर चलेंगी ये समर स्पेशल ट्रेन

मुंबई से बनारस/दानापुर/समस्तीपुर/प्रयागराज/गोरखपुर के बीच जबलपुर होकर चलेंगी ये समर स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :17:53:11 PM / Wed, Apr 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेलवे द्वारा ग्रीष्म काल में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा  रही है. खासकर मुंबई की ओर से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.

इस समर स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है

एलटीटी-बनारस-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

01053 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 26 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुँचेगी.
 01054 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 20.30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव- कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, जिवनाथपुर और वाराणसी.
कोच संरचना- एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित-2 टियर, 6 वातानुकूलित -3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी सीटिंग चेयर कार.

एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

01409 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 29 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
 01410 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 30 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव- कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा.
कोच संरचना- एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित -2 टियर, 6 वातानुकूलित -3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी सीटिंग चेयर कार, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार.

एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

01043 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
01044 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 28 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव- कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर.
कोच संरचना- एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित -2 टियर, 6 वातानुकूलित-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी सीटिंग चेयर कार, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार.

एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

01045 वातानुकूलित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.04.2024 से 02.07.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 11:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
 01046 वातानुकूलित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.04.2024 से 03.07.2024 तक  प्रत्येक बुधवार को प्रयागराज से 18.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव- कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर.
कोच संरचना- एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, तीन वातानुकूलित -2 टियर, 15 वातानुकूलित -3 टियर, 1 हॉट बुफे कार और 1 जेनरेटर कार.

एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

01123 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 28 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 18.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
01124 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 29 जून 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 21.15 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव- ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती.
कोच संरचना- दो वातानुकूलित -2 टियर, 6 वातानुकूलित एसी-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी , 3 द्वितीय श्रेणी सीटिंग चेयर कार, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 8 लाख से अधिक के जेवरों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

कोटा मंडल के रेल आवासों में भी मिलेगी अब एसी, गीजर लगाने की सुविधा, 600 रेलवे आवासों में होगी रिवायरिंग, यूनियन की मांग पर निर्णय

जबलपुर: मेल एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का रेलवे के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण..!

रेलवे पुल गिरा, 6 मजदूर घायल, मुरैना में पुराने ब्रिज को काट रहे थे, दीवार ढहने से 50 फीट नीचे गिरे