झारखंड के झारखंड में मैथन डैम में तीन छात्रों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

झारखंड के झारखंड में मैथन डैम में तीन छात्रों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

प्रेषित समय :17:44:26 PM / Thu, Nov 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

धनबाद. झारखंड के धनबाद में मैथन डैम घूमने आए 6 दोस्तों में तीन की डूबने से मौत हो गई. तीनों 10वीं के छात्र थे. घटना बुधवार की शाम हुई. तीनों का शव को गुरुवार की दोपहर डैम से बाहर निकाला गया. हादसा नहाने के दौरान हुआ था. मृतकों में मो. जैद (16), युवराज (16) नयाफ गद्दी (15) शामिल है. जैद और युवराज अपने परिवार में इकलौते पुत्र थे. इधर, हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

दरअसल, बुधवार की शाम नयाफ, युवराज, जैद, लक्की, इशान आलम और तकदीश एक साथ घूमने के लिए दोपहर दो बजे मैथन पहुंचे थे. सभी की उम्र 15-16 साल है. इसी बीच मो. जैद, युवराज और नयाफ गद्दी नहाने के लिए डैम में उतर गए. गहरे पानी में जाने की वजह से तीनों ही डूब गए. जब बाकी दोस्तों ने यह घटना देखी तो वो डर गए और भागकर अपने घर आ पहुंचे.

डरे सहमे छात्रों से परिजनों ने पूछा तब मिली घटना की जानकारी

छात्रों को डरा-सहमा देखकर परिजनों ने उनसे पूछताछ शुरू की. तब तीन छात्रों के डूबने की उन्हें सूचना मिली. इसके बाद सभी परिजन भागकर मैथन डैम पहुंचे. किशोरों ने अपने परिजनों को मैथन डैम जाने की बात नहीं बताई थी. दोपहर में युवराज ने मां को फोन किया था. उस समय युवराज की मां वोट देने गई थी. युवराज ने उन्हें बताया था कि एक दोस्त का बर्थडे मनाने आया हूं. पर कहां, इसकी जानकारी उसने नहीं दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-