OMG: टेप से चिपके एक केले की 52 करोड़ में हुई नीलामी, लोगों ने ऐसे लगाई बोली

टेप से चिपके एक केले की 52 करोड़ में हुई नीलामी, लोगों ने ऐसे लगाई बोली

प्रेषित समय :15:41:57 PM / Thu, Nov 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाशिंगटन. अमेरिका के न्यूयॉर्क के सोथबी ऑक्शन हाउस में एक नीलामी हुई है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आपने आज तक एक केले के लिए अधिकतम कीमत कितनी दी होगी? 4 रुपए, 5 रुपए में आपने एक केला तो खरीद ही लिया होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी को केले के लिए 52 करोड़ रुपए देते हुए देखा है.

दरअसल न्यूयॉर्क में एक आर्टवर्क की नीलामी हुई है. वहां मौरिजियो कैटेलन के आर्टवर्क जिसका नाम कॉमेडियन रखा गया है, उसके लिए एक शख्स ने 5.2 मिलियन डॉलर की अंतिम बोली लगाई और अब वो अंतिम भुगतान के तौर पर 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52 करोड़ रुपए चुकाएगा. दीवार पर डक्ट-टेप से चिपके केले वाला आर्टवर्क बहुत फेमस है और इसी कारण उसकी इतनी महंगी नीलामी हुई है.

35 सेंट में केले को खरीदा था

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑक्शन हाउस में निलामी के लिए उस केले को उस दिन 35 सेंट में खरीदा गया था जो इतना महंगा बिका है. आपको बता दें कि जेन हुआ ने जस्टिन सन की तरफ से उस आर्टवर्क के लिए अंतिम बोली लगाई. आपको यह भी बता दें कि केले के आर्टवर्क की नीलामी 8 लाख अमेरिकी डॉलर से शुरू हुई जो बाद में इतने ज्यादा पर जाकर खत्म हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-