नई दिल्ली. महाराष्ट्र व झारखंड में चुनाव के बाद के घटनाक्रम की निगरानी रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने वरिष्ठ नेताओं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दिग्गज नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल व डॉ जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में उभरती राजनीतिक स्थिति पर नजर रखने का काम सौंपा गया है. यह तिकड़ी राज्य में सरकार के गठन और गठबंधन की रणनीतियों पर केंद्रीय नेतृत्व को रणनीतिक मार्गदर्शन और रिपोर्ट प्रदान करेगी.
वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री एम भट्टी विक्रमार्क व कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कृष्णा अल्लावुरु झारखंड की देखभाल करेंगे. नेता मुंबई व रांची में होंगे. करीबी नतीजे या त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में उभरती राजनीतिक स्थितियों से निपटने के लिए रणनीति बनाने में राज्य नेतृत्व की मदद करेंगे. पर्यवेक्षक पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की आंख व कान के रुप में भी कार्य करेंगे. महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) व एनसीपी (एसपी) शामिल हैं ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया है कि उसके सभी विजेता एक ही छत के नीचे रहें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई अवैध शिकार का प्रयास न हो. करीबी मुकाबले की स्थिति में प्रतिद्वंद्वी महायुति. ऐसी ही चिंताएं झारखंड में भी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-