प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और नाराजगी सही

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और नाराजगी सही

प्रेषित समय :21:17:13 PM / Fri, Nov 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज 
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि- दिल्ली में प्रवेश के 113 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तुरंत चेकपॉइंट स्थापित किए जाएं और इन चेकपॉइंट पर तैनात कर्मियों को सभी आवश्यक जानकारियां होनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है  कि- 13 प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर मुख्य रूप से निगरानी रखी जाएगी.
खबरों की माने तो.... सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि 13 प्रवेश बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लिहाजा अदालत ने सीसीटीवी फुटेज जल्दी से जल्दी देने का निर्देश भी दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि- बार के 13 एडवोकेट विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर जाएंगे और यह पता लगाएंगे कि उन प्रवेश बिंदुओं पर जीआरएपी चरण IV के खंडों का पालन किया जा रहा है या नहीं.
खबरों पर भरोसा करें तो.... सुप्रीम कोर्ट का यह भी कहना है कि लगभग 100 प्रवेश बिंदुओं पर ट्रकों के प्रवेश की जांच करने वाला कोई नहीं है और पारित आदेशों के बावजूद, दिल्ली सरकार और पुलिस जीआरएपी चरण IV तहत धाराओं का पालन करने में विफल रही है.
उल्लेखनीय है कि-
दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी एकदम सही है!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-