Election Result: महाराष्ट्र-झारखंड की सीटों पर रुझान आने शुरू, वायनाड से प्रियंका गांधी आगे

Election Result: महाराष्ट्र-झारखंड की सीटों पर रुझान आने शुरू, वायनाड से प्रियंका गांधी आगे

प्रेषित समय :09:03:11 AM / Sat, Nov 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पूरा देश की निगाहें आज महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों के विधानसभा चुनाव पर बनी हुई हैं. इस दौरान बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव के परीणाम भी सामने आएंगे. केरल की वायनाड लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट है. यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं.   महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. सत्ताधारी महायुति में BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी. वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए. 

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों पर मदतान होगा. पहले चरण में 13 नवंबर  को था. इसमें 43 सीटों पर 66.65% मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को था. इस दौरान 38 सीटों पर 68.45% वोटिंग हुई. राज्य में NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है.  झारखंड में 43 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. इसमें भाजपा गठबंधन 22 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना शुरू हो चुकी है. रुझान आने आरंभ हो चुके हैं. महाराष्ट्र की बात की जाए तो अभी 11 सीटों पर भाजपा, शिवसेना गठबंधन का महायुति गठबंधन आगे चल रही है. वहीं, 5 सीटों पर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (यूबीटी) का महा विकास अघाड़ी गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग हो चुकी है. आज शनिवार को वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में प्रियंका गांधी को बढ़त मिल गई है. बीजेपी पिछड़ गई है. इस सीट से राहुल गांधी लगातार दूसरी बार 2024 के आम चुनावों में जीत कर संसद पहुंचे थे. इस बार उन्होंने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सीपीआई (एम) के उम्मीदवार एनी राजा को 3 लाख 64 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी. राहुल ने उत्तर प्रदेश की राय बरेली सीट से अपनी सदस्यता कायम रखते हुए वायनाड सीट पर इस्तीफा दे दिया था, इसलिए यहां हो रहे उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-