गुजरात: डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित डॉक्टर को 32 लाख रुपए भी लौटाए

गुजरात: डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :17:46:29 PM / Sun, Nov 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वडोदरा. पिछले कुछ दिनों में गुजरात समेत देश भर में डिजिटल अरेस्ट और पैसे जब्ती के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. वडोदरा शहर के एक प्रमुख डॉक्टर को मुंबई साइबर क्राइम के नाम पर डिजिटल तरीके से गिरफ्तार कर 32 लाख की कीमती रकम लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को वडोदरा साइबर क्राइम ने गिरफ्तार कर लिया है.

अहम बात यह है कि वडोदरा पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर को 32 लाख रुपए भी लौटा दिए हैं. जिस बैंक अकाउंट में डिजिटल अरेस्ट के जरिए डॉक्टर को पैसे ट्रांसफर किए गए, उसके खिलाफ 130 शिकायतें दर्ज की गई हैं. पिछले कुछ समय से जब लोग डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं तो वडोदरा पुलिस कमिश्नर ने इससे बचने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी दिए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में इब्नुसियाद पी अब्दुल सलीम (30, नवी मुंबई), अशरफ अल्वी (36, नवी मुंबई), धीरजलाल लिंबाभाई चौथानी (63, अहमदाबाद) और प्रिंस महेंद्रभाई रविपारा (20, सूरत) शामिल हैं.

कहा गया था- कूरियर में अवैध वस्तु है

वडोदरा शहर निवासी डॉक्टर को हाल ही में एक कूरियर से कॉल आया था, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके नाम से एक कूरियर एक अवैध सामान लेकर बैंकॉक जा रहा है. हम इस मामले की जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच को दे रहे हैं. कुछ ही मिनटों में शिकायतकर्ता को मुंबई क्राइम ब्रांच के नाम से एक और कॉल आई थी. इसके बाद डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया था. पूरा मामला सैटल करने के एवज में उनसे 32 लाख रुपए लूट लिए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-