FCI Jobs 2024: बिना परीक्षा 80,000 महीने की नौकरी पाने का मौका

FCI Jobs 2024: बिना परीक्षा 80,000 महीने की नौकरी पाने का मौका

प्रेषित समय :11:06:12 AM / Tue, Nov 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि ये भर्तियां बिना परीक्षा के होंगी. मतलब इन नौकरियों के लिए आपको किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. अगर आप भी एफसीआई में नौकरी पाना चाहते हो, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट fcivlts.in पर इसकी पूरी डिटेल्‍टस चेक कर सकते हैं.

वैकेंसी- फूड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों भर्ती निकाली है. यहां पर कुल 6 पद भरे जाने हैं, जिसके लिए एफसीआई की ओर से नोटिफ‍िकेशन जारी किया गया है. इस बात का ध्‍यान रहे कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो 15 दिसंबर तक चलेगी. इस तारीख के बाद आवेदन नही किया जा सकेगा.

कौन कर सकता है अप्‍लाई- फूड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया में इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए. इन भर्तियों के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 68 वर्ष होनी चाहिए. इससे अधिक आयु वाले अप्‍लाई नहीं कर सकेंगे.

कैसे होगा सेलेक्‍शन- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन बिना किसी लिखित परीक्षा के होगा. उन्‍हें सीधे इंटरव्‍यू देना होगा. उसी आधार पर उनका चयन किया जाएगा.

कैसे करें अप्‍लाई- फूड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली इन नौकरियों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा. अभ्‍यर्थियों को अपना एप्‍लिकेशन फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्‍यूमेंटस के साथ स्पीड पोस्ट के माध्यम से “डिप्टी जनरल मैनेजर (Estt-I), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, 16-20, बारहखंबा लेन, नई दिल्ली- 110001″के पते पर भेजना होगा.

कितनी मिलेगी सैलेरी- फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को प्रति माह 80,000 रुपये की सैलेरी मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-