WCREU रेल कर्मचारियों के विश्वास की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा: मुकेश गालव

WCREU रेल कर्मचारियों के विश्वास की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा: मुकेश गालव

प्रेषित समय :14:19:53 PM / Tue, Nov 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री का. मुकेश गालव का दो दिनी जबलपुर रेल मंडल का सोमवार 25 नवम्बर को दौरा हुआ. इस दौरान उन्होंने सतना व रीवा में रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डबलूसीआरईयू हमेशा से रेल कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरा उतरा है और रेल कर्मचारियों का आशीर्वाद, स्नेह उसे लगातार मिलता रहा है. उन्होंने आव्हान किया कि आगामी 4 से 5 दिसम्बर को होने वाले मान्यता चुनाव में वे लेम्प पर मतदान करके यूनियन को फिर से नंबर वन बनाएं. यूनियन हमेशा आपकी सेवा में संकल्पित रहेगी. इस दौरान यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. रोमेश मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी व सैकड़ों रेल कर्मचारी मौजूद रहे.

श्री गालव ने कहा कि सरकार द्वारा पोषित संगठनों से कर्मचारियों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इनके लिए कर्मचारियों का हित  सर्वोपरि नहीं बल्कि उनका स्वहित  सर्वोपरि होता है, ऐसे संगठन अक्सर अपनी नीति में कर्मचारियों के अधिकारों को नजर अंदाज करते हैं और सत्ता के प्रभाव में रहते हुए अपने निजी लाभ की चिंता करते हैं, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम उस संगठन का चुनाव करें जो वास्तव में रेल कर्मचारियों के अधिकारियों के लिए संघर्ष करता है.

उन्होंने कहा कि सिर्फ लाल झंडे एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू को चुने जो किसी भी राजनैतिक पार्टी से संबंध नहीं रखता है और समय समय पर कर्मचारी हितों के लिए किसी भी पार्टी की सरकार हो उसके खिलाफ आवाज उठा कर कर्मचारी हित में कार्य करता है. यूनियन महामंत्री ने रीवा में सभी विभागों के कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी व सभी की समस्याओं के निराकरण का वादा किया.

जबलपुर में तूफानी प्रचार

वहीं यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला ने सोमवार को जबलपुर में जोरदार प्रचार किया. इस दौरान वे रेलवे कैंटीन, एएसई पीवे यार्ड, एसएसई ब्रिज, विद्युत विभाग, ओल्ड सिक लाइन आदि जगह पहुंचे और यूनियन के निशान लेम्प पर वोट देने का आव्हान किया. इस मौके पर उनके साथ नीरज श्रीवास्तव, सुशांत नील शुक्ला, डीपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-