जबलपुर. रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए आगामी 4, 5 व 6 दिसम्बर को होने वाले मतदान में आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन/वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन को आल इंडिया रेलवे कर्मचारी ट्रेक मेंटेनेटर एसोसिएशन (एआईआरकेटीए) ने समर्थन का ऐलान किया है. इस समर्थन के बाद पहले से सबसे आगे नजर आ रही लाल झंडे की यूनियन की स्थिति अन्य प्रतिद्वंद्वी संगठनों से और अधिक मजबूत हो गई है.
इस संबंध मेंआल इंडिया रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन (एआईआरकेटीए) के महासचिव राकेश कुमार प्रखर ने एक पत्र सभी रेल जोनों में अपने संगठन पदाधिकारियों को लिखा है, जिसमें कहा है कि संपूर्ण भारतीय रेल पर ट्रैकमैन साथियों का नेतृत्व करने वाला एवं उनके विकास हेतु सतत प्रयासरत रहने वाला एकमात्र संगठन है जिसका अखिल भारतीय स्तर पर व्यापक प्रभाव और प्रतिनिधित्व है.
एआईआरएफ की नीतियों से प्रभावित होकर समर्थन का ऐलान
महासचिव राकेश कुमार प्रखर ने कहा कि ट्रैकमैन एवं रेल कर्मचारियों की बेहतरी और उनके उत्थान के लिए सतत संघर्षरत रहने वाली आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) की नीतियों एवं संगठन की समान विचारधारा से प्रभावित होकर रेलवे में 4/5 दिसंबर को होने वाले आगामी सीक्रेट बैलट चुनाव में एआईआरकेटीए द्वारा एआईआरएफ और उसकी एफिलिएट यूनियनों को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है, जिसके संबंध में सबको सूचित किया गया था, लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ अन्य मिलते जुलते नाम वाले संगठन, मज़दूर एकता को पोषित करने वाले हमारे इस निर्णय को पचा नहीं पा रहे है और हमारे इस निर्णय का अकारण और अनावश्यक विरोध कर कर्मचारियों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे है. अत: आप सबको पुन: सूचित करना चाहता हूं कि एआईआरकेटीए द्वारा सीक्रेट बैलट में एआईआरएफ और उनकी एफिलिएट यूनियनों को समर्थन देने का निर्णय एक ऐतिहासिक फैसला है, जो मजदूर आंदोलन और हमारी एकता को और मजबूत करेगा .
एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू की होगी जीत
वहीं एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री का. मुकेश गालव ने कहा है कि एआईआरकेटीए द्वारा एआईआरएफ व उससे सम्बद्ध यूनियन को जो समर्थन दिया गया है, वह हमारी कर्मचारी हितों में काम करने की नीति से प्रभावित होकर दिया गया है. डबलूसीआरईयू हमेशा ट्रेक मैंटेनेंस के जुड़े कार्य से संबंधित कर्मचारियों के साथ-साथ सभी कैडर के कर्मचारियों के लिए हर समय खड़ी रहती है, यही कारण है कि हमें जबर्दस्त समर्थन पश्चिम मध्य रेलवे में मिल रहा है और कर्मचारी यूनियन के चुनाव चिन्ह लेम्प में अपना बहूमूल्य वोट देने का मन मना चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-