नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार को आईसीसी रैंकिंग में फिर से नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मैच में भारत की 295 रन की प्रभावशाली जीत के दौरान आठ विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया.
बुमराह के इस प्रदर्शन के दम पर दो पायदान की छलांग लगाई और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज के रूप में अपनी जगह फिर से हासिल कर ली.
पहली बार फरवरी में नंबर वन बने थे बुमराह
बुमराह पहली बार इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट लेने के बाद टॉप पर पहुंचे थे और इसके बाद अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद भी उन्होंने फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया था. लेकिन इसके बाद रबाडा ने उन्हें पछाड़ दिया. बुमराह के अलावा भारतीय टीम के उनके साथी मोहम्मद सिराज ने भी रैंकिंग में सुधार किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे, जिसके दम पर उन्होंने तीन स्थान का सुधार करते हुए 25वां स्थान हासिल किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-