पलपल संवाददाता, गुना. एमपी के गुना स्थित ग्राम पन्हेटी फतेहगढ़ में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब बंजारों की बस्ती को आग के हवाले कर दिया है. आगजनी में 8 से 10 घर, मोटर साइकल, टै्रक्टर सहित अन्य वाहन जलकर खाक हो गए. खबर लिते ही पुलिस अधिकारी टीम के साथ पहुंचे तो उन्हे भी खदेड़ दिया गया. मामले में भील समाज पर आरोप लगाया गया है.
सूत्रों के अनुसार वन विभाग की जमीन को लेकर भील व बंजारा समाज के बीच टकराव हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला किया था, हमले में दोनों समाज के एक-एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई थी. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे, जिन्होने दोनों पक्षों के लोगों को अलग अलग किया था. घायलों में एक को भोपाल व दूसरे को इंदौर के अस्पताल में भरती कराया गया था. इनमें भील समाज के गलसिंह भिलाला की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
युवक की मौत से भील समाज के लोग आक्रोशित हो गए थे, जिन्होने देर रात भील समाज के लोगों ने बंजारों की बस्ती में हमला बोल दिया, बस्ती के घरों को आग के हवाले कर दिया, तोडफ़ोड़ कर दी. आगजनी की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए, जिन्होने रोकने की कोशिश की तो पथराव कर दिया. जिसके चलते पुलिस को भी जान बचाकर भागना पड़ा.
गौरतलब है कि यहां पर बंजारों के करीब 200 घर है, वहीं भील समाज के लोग अलग अलग डेरा बनाकर रहते है. घटना के बाद से बंजारा बस्ती के घरों के लोग ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे है. घटना के बाद अतिरिक्त बलों को पहुंचाया गया है. पुलिस की टीमें बस्ती में लगातार भ्रमण कर रही है. जिनके घरों को आग के हवाले किया गया है, उनके बयान दर्ज किए जा रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-