चंडीगढ़: क्लब के बाहर बम फेंकने वाले दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल 

चंडीगढ़: क्लब के बाहर बम फेंकने वाले दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल

प्रेषित समय :11:41:19 AM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. बम ब्लास्ट के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए हैं. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और हिसार के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है. इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ पुलिस और हिसार STF ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया. बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर इन्होंने दो क्लबों के बाहर बम फेंके थे.

पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में 2 ASI संदीप और अनूप बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बच गए. दोनों पुलिस अधिकारियों के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी. बदमाशों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई हैं.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात 8 बजे दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर हिसार से पीरावाली जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस और STF बदमाशों के पीछे लग गई. इस दौरान बदमाशों की बाइक मिट्टी की वजह से फिसल गई. इसके बाद दोनों बदमाश पैदल ही भागने लगी. जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-