अभिमनोज. चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रिटर्निंग अफसर को कड़ी फटकार लगाई, इतना ही नहीं, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि- रिटर्निंग अफसर ने जो किया वो लोकतंत्र की हत्या जैसा है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो कैमरे में देख रहा है और बैलेट पेपर को खराब कर रहा है, इस अफसर पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.
इस मामले में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही थी.
इसके साथ ही अदालत ने मेयर चुनाव के सारे रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के आदेश भी दिए हैं, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सभी रिकॉर्ड सुरक्षित करने को कहा है. खबरें हैं कि.... सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पार्षद की याचिका पर ये आदेश जारी किया है. इस संबंध में अगली सुनवाई 12 फरवरी 2024 को होगी.
अदालत का कहना है कि- चुनाव की पवित्रता बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ मेयर चुनाव की डिटेल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास जमा होगी, हम लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे.
इसके बाद, चंडीगढ़ नगर निगम का बजट मंगलवार को पेश नहीं होगा, क्योंकि.... सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक बजट पेश नहीं करने के लिए कहा है.
उल्लेखनीय है कि.... अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में बहस की शुरुआत की और कोर्ट में एक पेन ड्राइव दी, जिसमें चुनाव की वीडियोग्राफी का फुटेज था.
याद रहे, अदालत आप के पार्षद की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई, जिसमें उसने चंडीगढ़ में नए सिरे से मेयर चुनाव की मांग पर कोई भी अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था.
इस याचिका में मेयर चुनाव की प्रक्रिया को रद्द करने, चुनाव से जुड़ा पूरा रिकार्ड सील करने, मेयर के पदभार संभालने पर रोक लगाने, पूरी चुनावी प्रक्रिया में हुई धांधली की जांच कराने और नए सिरे से हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में चुनाव करवाने का निर्देश जारी करने की मांग की गई है.
अदालत की टिप्पणी इसलिए भी सही है कि- भारत का प्रजातंत्र पूरे विश्व में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, ऐसे में खुलेआम चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करना किसी भी नजरिए से ठीक नहीं है?
Pradeep Laxminarayan Dwivedi @Pradeep80032145
साहेब! चंडीगढ़ चुनाव में रिटर्निंग अफसर तो मुखौटा है, असली 56 इंची 'ईवीएम पुरुष' सामने आना चाहिए?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1754490638161313866
#ArvindKejriwal को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की सक्रियता के अर्थ-भावार्थ?
फिर लौटेगी ठंड: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी
दिल्ली-UP में बारिश तो उत्तराखंड में बर्फबारी, कोहरा भी करेगा परेशान; IMD का येलो अलर्ट
राहत: दिल्ली में सबका बिजली बिल आएगा जीरो, सीएम केजरीवाल ने बताई पूरी योजना