गुजरात में दुखद घटना, आइसक्रीम खाने के बाद तीन बच्चियों की संदिग्ध मौत, मचा हड़कम्प

गुजरात: आइसक्रीम खाने के बाद तीन बच्चियों की संदिग्ध मौत

प्रेषित समय :16:55:20 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सूरत. गुजरात सूरत के सचिन पाली गांव में शुक्रवार की देर शाम एक मजदूर परिवार की तीन बच्चियों की संदिग्ध मौत हो गई. इन तीनों बच्चियों की आइसक्रीम खाने के बाद ही तबीयत खराब हो गई थी. तीनों को तेज उल्टियां होने लगी. परिवार वाले इन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.

इस बात की जांच की जा रही है कि तीनों लड़कियों की मौत आइसक्रीम खाने से हुई या हीटिंग के दौरान किसी जहरीले धुएं के कारण. पीएम रिपोर्ट में तीनों बच्चियों की मौत का सही कारण सामने आ सकता है.

आइसक्रीम खाते ही होने लगीं उल्टियां

तीनों लड़कियों के साथ शीला नाम की एक लड़की ने भी आइसक्रीम खाई थी. शीला को भी हल्की उल्टियां हुईं, लेकिन उसकी जान बच गई. शीला ने डॉक्टर्स को बताया मैं, मेरी बहन और दो सहेलियों ने आइसक्रीम खाई थी. खाते ही हमें चक्कर आने लगे और अचानक उल्टियां होने लगीं तो हम घर की ओर भागे.

मृतक बच्चियों के परिवार वालों ने बताया कि पहले तीनों का इलाज पास के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा था. दो की मौत वहीं हो गई थी. वहीं, तीसरी बच्ची दुर्गा कुमारी को नवसारी सिविल अस्पताल ले जाया गया था. रात का समय होने के कारण वहां के मेडिकल स्टाफ ने भर्ती नहीं किया.

सुबह चार-पांच बजे उसे लेकर सूरत सिविल अस्पताल पहुंचे. लेकिन, देर से इलाज मिलने के चलते दुर्गा की भी मौत हो गई. मृतक बच्चियों में अनिता महंतो (8 वर्ष), दुर्गा महंतो (12 वर्ष) व अमिता महंतो (14 वर्ष) शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-