MP: कटनी-सिंगरौली रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बैठे लोग, इंटरसिटी और शक्तिपुंज के स्टॉपेज की मांग

MP: कटनी-सिंगरौली रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बैठे लोग, इंटरसिटी और शक्तिपुंज के स्टॉपेज की मांग

प्रेषित समय :16:34:33 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सीधी. मध्य प्रदेश के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के सीधी के भदौरा रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टॉपेज की मांग को लेकर दोपहर 12:30 बजे से प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शन 3 बजे तक जारी था. ट्रैक पर लोगों की बैठने की सूचना पर मौके पर प्रशासन के अधिकारी और पुलिस पहुंंची. अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

स्थानीय निवासी आनंद सिंह ददुआ ने बताया, इस लाइन से करीब तीन ट्रेन लोकल जाती हैं. इसके अलावा कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो साप्ताहिक रूप से चलती हैं. लेकिन यहां पर सिर्फ मेमू ट्रेन ही रूकती है. अन्य दूसरी कोई ट्रेन यहां नहीं रूकती है.

जबलपुर जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस अच्छी ट्रेन है और इसके अलावा शक्तिपुंज एक्सप्रेस है जो कि कटनी और जबलपुर को जोड़ती है. लेकिन दोनों ट्रेन का स्टॉपेज भदौरा रेलवे पर नहीं है. इससे लोगों को जबलपुर-कटनी जाने के लिए परेशानी होती है. हमने कई बार प्रशासन के अधिकारियों ये समस्या बताई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पोड़ी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि लोग रेलवे का रास्ता ब्लॉक कर पटरी पर ही बैठे हैं. वरिष्ठ अधिकारियों को हमने सूचना दी है. एसडीएम और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाइश दी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-