AIRF-WCREU का प्रयास रंग लाया, रेलवे बोर्ड ने ट्रेकमैनों की पदोन्नति के अवसर बढ़ाने कमेटी गठित की

AIRF-WCREU का प्रयास रंग लाया, रेलवे बोर्ड ने ट्रेकमैनों की पदोन्नति के अवसर बढ़ाने कमेटी गठित की

प्रेषित समय :14:19:52 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा रेलवे की बैकबोन कहे जाने वाले ट्रेकमैनों की पदोन्नति के अवसरों को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ सालों से जो लगातार प्रयास व दबाव रेल मंत्रालय व बोर्ड पर बनाया जा रहा था, उसका परिणाम 29 नवम्बर शुक्रवार को उस समय सामने आया, जब रेलवे बोर्ड ने ट्रैकमैनों की पदोन्नति के अवसरों को बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी 8 सप्ताह अर्थात 2 माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी व डबलूसीआरईयू के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने बताया कि एआईआरएफ द्वारा 2018 से लगातार रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा जाता रहा है. सन 2018 से 2024 तक अनेकों लेटर लिखकर भारतीय रेलवे में ट्रेकमैनों की पदोन्नति के अवसर सीमित या नगण्य होने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए ट्रैकमैनों की पदोन्नति के अवसरों को बढ़ाने की मांग की जाती रही. एआईआरएफ महामंत्री का. शिवगोपाल मिश्रा द्वारा किये गये लगातार प्रयास व बनाये गये दबाव के परिणामस्वरूप 29 नवम्बर शुक्रवार को रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने ट्रैक मेंटेनर्स की पदोन्नति की संभावनाओं को बेहतर बनाने के मुद्दों पर विचार करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है.

समिति में ये सदस्य होंगे

1. ईडी/ई, (एन) रेलवे बोर्ड, संयोजक
2. ईडी/सी, ई (जी) रेलवे बोर्ड, सदस्य
3, ईडी/सी ई(पी) रेलवे बोर्ड, सदस्य
4. ईडी/एफ (ई) रेलवे बोर्ड, सदस्य

समिति इन विषयों पर विचार करेगी

ट्रैक मेंटेनर्स के कैरियर प्रगति पर मौजूदा प्रावधानों का अध्ययन और समीक्षा करना तथा सभी तरीकों (लेटरल इनटेक/चयन/एलडीसीई/जीडीसीई, आदि) के माध्यम से ट्रैक मेंटेनर्स के लिए पदोन्नति के अवसरों को बढ़ाने के उपाय सुझाना.

एआईआरएफ ने रेलवे बोर्ड का जताया आभार

एआईआरएफ महामंत्री का. शिवगोपाल मिश्रा ने कमेटी गठित करने के निर्णय पर रेलवे को  पत्र लिखकर आभार जताया है. पत्र में कहा है, हम (ए.आई.आर.एफ.) रेलवे बोर्ड के प्रति बहुत आभारी हैं कि उन्होंने ट्रैक मेंटेनर्स की महत्वपूर्ण श्रेणी की पदोन्नति की संभावनाओं में सुधार के मुद्दों पर विचार करने के लिए समिति का गठन किया है, जिसके लिए ए.आई.आर.एफ. पिछले कुछ वर्षों से (शीर्ष स्तर तक) जोरदार तरीके से प्रयास कर रहा था और ए.आई.आर.एफ. की लंबे समय से लंबित मांग पर विचार करते हुए ए.आई.आर.एफ. के पी.एन.एम. मद सं.09/2021 (एल.डी.सी.ई. सभी के लिए खुला) के माध्यम से भी इस मामले को उठाया था. हमें पूरी उम्मीद है कि समिति भारतीय रेलवे पर ट्रैक मेंटेनर्स की शिकायतों के जल्द से जल्द निवारण के लिए हमारे परामर्श से निर्धारित समय के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-