WCRMS का प्रचार तेज, ओपीएस बहाली सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों के खिलाफ छेड़ा गया संघर्ष जारी रहेगा: मुकेश दास

WCRMS का प्रचार तेज, ओपीएस बहाली सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों के खिलाफ छेड़ा गया संघर्ष जारी रहेगा: मुकेश दास

प्रेषित समय :15:53:35 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. वेस्ट सेेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएस) के वरिष्ठ कार्यकर्ता व जबलपुर मंडल रेलवे सोसायटी के पूर्व प्रत्याशी मुकेश दास द्वारा अपने साथियों के साथ रेलवे में यूनियन के लिए मान्यता चुनाव क लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और डबलूसीआरएमएस के चुनाव चिन्ह गाय निशान पर मत देने की अपील रेल कर्मचारियों से कर रहे हैं.

मुकेश दाल ने बजरंग कॉलोनी, लोको तलैया, कोचिंग दिया और डोर-टू-डोर सम्पर्क करते हुए कहा कि एनएफआईआर/ डबलूसीआरएमएस हमेशा रेल कर्मचारियों की सेवा के लिए तैयार रहती है. मान्यता चुनाव, मतदान 4,5,6 दिसम्बर 24 को है.

संघ ओपीएस को बहाल करने तक संघर्ष करता रहेगा. श्री दाल ने चुनाव चिन्ह गाय पर वोट देने की अपील की. मुकेश दास के अलावा जनसंपर्क के दौरान योगेन्द्र कुमार यादव, संतोष त्रिवेदी, अशोक मौर्य, संजय चौधरी, संदीप दुबे, रवि प्रकाश भारती, कृष्णा मांझी, मो. अफजल, बॉबी धौलपुरी सहित बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-