MP: खम्बे से टकराई एम्बुलेंस के परखच्चे उड़े, 4 की मौत, 5 घायल, जबलपुर-सिवनी रोड पर हादसा, आंध्र-प्रदेश से गोरखपुर यूपी जा रही थी

खम्बे से टकराई एम्बुलेंस के परखच्चे उड़े, 4 की मौत, 5 घायल

प्रेषित समय :14:21:59 PM / Sun, Dec 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. एमपी के सिवनी से जबलपुर की ओर आ रही एम्बुलेंस आज एक राहगीर को टक्कर मारते हुए खम्बे से टकरा गई. हादसे में एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए.  एम्बुलेंस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं पांच लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए जबलपुर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एम्बुलेंस गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के लिए निकली. एम्बुलेंस आज सुबह 9 बजे के लगभग जब धूमा के ग्राम धारपाठा से जबलपुर की ओर आगे बढ़ रही थी. इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और एम्बुलेंस एक राहगीर को टक्कर मारकर खम्बे से टकरा गई. इसके बाद सड़क किनारे खेत में उतर गई.

दुर्घटना में एम्बुलेंस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं एम्बुलेंस में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा एम्बुलेंस में सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आई है. राह चलते लोगों ने देखा तो रुककर पुलिस को खबर दी.

मौके पर पहुंची लखनादौन पुलिस ने घायलों को स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के शासकीय अस्पताल रेफर किया. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि गोरखपुर यूपी निवासी युवक कुरनूल में प्राइवेट जॉब करता रहा, कुछ दिन पहले पैरों में चोट आने के कारण परिजन उसका इलाज कराने के लिए कुरनूल गए थे, जहां से लौटते वक्त परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.

दुर्घटना में इनकी हुई है मौत-

-मुकेश पिता दीपलाल शाह उम्र 36 वर्ष निवासी रक्सौल बिहार
-सुनील पिता मदन शाह उम्र 40 वर्ष निवासी गोकुल बिहार
-प्रतिमा देवी पति लाल शाह उम्र 35 वर्ष निवासी बेतिया बिहार
-प्रिंस कुमार पिता लाल शाह  उम्र 4 वर्ष

दुर्घटना में घायल-

-अनीश पिता मनीष शाह उम्र 18 साल निवासी. बेतिया बिहार
-शेख बाबू पिता इब्राहिम उम्र 45 साल निवासी आंध्र प्रदेश
-लालू शाह पिता सुग्रीम शाह उम्र 37 साल निवासी. ग्राम सतपुर बिहार
-पदयात्री रंगलाल पिता भज्जी लाल कुलस्ते उम्र 45 साल निवासी. धार फाटा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-