नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण एमपी में, 5 महीनों में 1866 अतिक्रमण हटाए, तमिलनाडु दूसरे नंबर पर

नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण एमपी में, 5 महीनों में 1866 अतिक्रमण हटाए, तमिलनाडु दूसरे नंबर पर

प्रेषित समय :17:25:46 PM / Fri, Nov 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. मध्य प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाईवे सबसे ज्यादा अतिक्रमण की चपेट में हैं. नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत कब्जों के कारण होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पिछले 5 महीनों में कब्जे हटाने की सबसे ज्यादा कार्रवाई एमपी में हुई हैं. लोकसभा में एक सवाल के जवाब में ये जानकारी सामने आई है.

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहरी भवनों का निर्माण (रिबन विकास) अनधिकृत पार्किंग और अतिक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस संबंध में केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की मदद से नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण चिह्नित कर उन्हें हटाने का प्रयास किया है.

राजमार्ग यात्रा एप से दे सकते हैं अतिक्रमण की सूचना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण को रोकने के लिए मोबाइल एप राजमार्ग यात्रा शुरू किया गया है. इसके जरिए आम नागरिक हाईवे पर होने वाले अतिक्रमण की जानकारी दे सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-