Earthquake: गुआम में 5.0 तीव्रता के भूकंप का झटका, घबराए लोग, घरों से बाहर निकले

गुआम में 5.0 तीव्रता के भूकंप का झटका, घबराए लोग

प्रेषित समय :14:12:18 PM / Mon, Dec 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं और इनमें किसी तरह की कोई कमी नहीं हो रही है. हर दिन दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर एक से ज़्यादा भूकंप के मामले सामने आ रहे हैं. आज, सोमवार, 2 दिसंबर को आए भूकंपों में गुआम में आया भूकंप भी शामिल है जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 रही. गुआम के यिगो गांव से 219 किलोमीटर ईस्टर्न साउथ ईस्ट में भूकंप आया. भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर आया. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने भी गुआम में आज आए इस भूकंप की पुष्टि की. गुआम में आज आए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही.

घबराए लोग, घरों से बाहर निकले

गुआम में आज आए इस भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि भूकंप की वजह से प्रभावित क्षेत्र और आसपास के कुछ इलाकों में लोगों ने झटका ज़रूर महसूस किया. इससे लोग कांप उठे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-