लखनऊ. ठंड के साथ ही कोहरे का कहर शुरू हो गया है. इसके चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कोहरे के कारण आए दिन रेलगाडिय़ां और हवाई सेवाएं भी बाधित हो रही हैं. आने वाले दिनों में कई रेल सेवाएं निरस्त होने वाली हैं. उत्तराखंड में आज भी संपर्क क्रांति को निरस्त किया गया है. कोहरे के बीच ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए पटरियों की निगरानी बढ़ा दी गई है. इसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि आज संपर्क क्रांति को निरस्त किया गया है. आगे भी कई ट्रेनें निरस्त होने वाली हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19, 26, जनवरी में 2, 9, 16, 23, 30 तथा फरवरी में 6, 13, 20 और 27 को निरस्त रहेगी.
- सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18, 25 , जनवरी में 1, 8, 15, 22, 29 तथा फरवरी में 5, 12, 19 और 26 को निरस्त रहेगी.
- टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31, जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, एवं 25 को निरस्त रहेगी.
- शक्तिनगर -टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 , जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 और 26 को निरस्त रहेगी.
इन तिथियों पर नहीं चलेगी संपर्क क्रांति
काठगोदाम और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच संचालित होने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31, जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 और फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-