मैसूर-वाराणसी ट्रेन में यात्रा कर रहा यात्री हुआ घायल, रेलवे ने की मदद, कराया उपचार

मैसूर-वाराणसी ट्रेन में यात्रा कर रहा यात्री हुआ घायल, रेलवे ने की मदद, कराया उपचार

प्रेषित समय :18:44:31 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मैसूर से वाराणसी जंक्शन जाने वाली ट्रेन में, चित्रदुर्ग से वाराणसी जा रहे 10-12 रेल यात्रियों का ग्रुप में से दो रेल यात्री की रेलवे की मदद से बचाई गई जान.

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा ने बताया कि कल रात लगभग 11:50 बजे दो बुजुर्ग रेल यात्री श्री सुंदर कुमार उम्र 64 वर्ष एवं श्री रामाचंद्र उम्र 68 वर्ष जो गाड़ी संख्या 22687 मैसूर- वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे.

जो इटारसी स्टेशन पर चलती गाड़ी में चढ़ते हुए उन्हें पैर में चोट लगने के कारण खून निकल रहा था जिसकी सूचना 139 के माध्यम से दी गयी की कोच बी-5  में दो यात्री जिसको चोट लगने से ब्लड निकल रहा है, जिससे यात्रियों को बहुत दर्द हो रहा है जिसके लिए मरीज को अर्जेंट मेडिकल हेल्प चाहिए जांच करने पर पाया गया कि यात्री को काफी चोट लगी हुई है.

सीनियर डीसीएम के निर्देशन पर स्टेशन ड्यूटी पर उपस्थित उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) आशीष कुमार चड्ढा की सहायता से जबलपुर स्टेशन आने पर डॉक्टर कल्पना की टीम को स्टेशन पर बुलाकर टीम द्वारा मरीज को स्टेशन पर प्राथमिक उपचार करने के पश्चात  आरपीएफ स्टाफ अजय पांडे के साथ सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. यात्री को रेल प्रशासन द्वारा की गई इस मदद के लिए संबंधित यात्री के परिवार एवं उनके साथियों ने रेल प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-