जमैका। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेहमान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की. इस सीरीज में वेस्टइंडीज के जेडन सील्स और बांग्लादेश के तस्कीन अहमद को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. जबकि ताइजुल इस्लाम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. तैजुल इस्लाम ने दूसरे टेस्ट में कुल 6 विकेट चटकाए. पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी 71.5 ओवर में 164 रन सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 137 गेंदों में 64 रन बनाए. इसके अलावा शहादत हुसैन दीपू 22 रन, कप्तान मेहदी हसन मिराज 36 रन, महमूदुल हसन जॉय 3 रन, लिटन दास 1 रन और जेकर अली ने 1 रन बनाए. जबकि मोमिनुल हक बिना खाता खोले आउट हो गए.वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 15.5 ओवर में 10 मेडन और 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा शमर जोसेफ ने 3 विकेट और केमर रोच ने 2 विकेट झटके. जबकि अल्ज़ारी जोसेफ को 1 विकेट मिला.
जवाब में तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 146 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा कीसी कार्टी ने 40 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 39 रन, मिकाइल लुइस 12 रन, कावेम हॉज 3 रन, एलिक अथानाज़े 2 रन, जस्टिन ग्रीव्स 2 रन और जोशुआ दा सिल्वा 5 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा नाहिद राणा ने 5 विकेट चटकाए. जबकि हसन महमूद ने 2 विकेट को झटके. इसके अलावा तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला.
बांग्लादेश ने दूसरी पारी 59.5 ओवर में 268 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज को 287 रनों का टारगेट दिया. बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा जाकिर अली ने 106 गेंदों में 91 रन बनाए। इसके अलावा शादमान इस्लाम 46 रन, शहादत हुसैन दीपू 28 रन, कप्तान मेहदी हसन मिराज 42 और लिटन दास 25 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में अल्ज़ारी जोसेफ और केमर रोच ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि शमर जोसेफ ने 2 विकेट झटके. वहीं जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स को 1-1 विकेट मिला.
चौथे दिन 287 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 185 रन पर सिमट गई. मेजबान टीम की ओर से कावेम हॉज ने सबसे ज्यादा 75 गेंदों में 55 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 43 रन, मिकाइल लुइस 6 रन, कीसी कार्टी 14 रन, एलिक अथानाज़े 5 रन और जस्टिन ग्रीव्स 20 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट झटके. जबकि नाहिद राणा को एक विकेट मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-