बुलावायो। ज़िम्बाब्वें बनाम पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने ज़िम्बाब्वें को दस विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली हैं. इस सीरीज में ज़िम्बाब्वें की अगुवाई सिकंदर रजा कर रहे हैं.
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 40 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 12.4 ओवर में महज 57 रन बनाकर सिमट गई. जिम्बाब्वे की तरफ से सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 21 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान ब्रायन बेनेट ने 14 गेंदों पर तीन चौका और एक छक्का जड़ा. ब्रायन बेनेट के अलावा तदिवानाशे मरुमणि ने 16 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी नहीं छू सका.
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को अब्बास अफरीदी ने पहली बड़ी सफतला दिलाई. पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. सुफियान मुकीम के अलावा अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने महज 5.3 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज सईम अय्यूब ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रनों की पारी खेली. सईम अय्यूब के अलावा ओमैर यूसुफ ने नाबाद 22 रन बनाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-