शारजाह. एसीसी अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने यूएई को 10 विकेट से रौंद डाला है. शारजाह में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा. गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए यूएई की पूरी टीम को महज 137 रनों पर समेटा.
इसके बाद बल्लेबाजी में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 138 रन के लक्ष्य को सिर्फ 16.1 ओवर में चेज कर डाला. वैभव ने 46 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि आयुष ने 51 गेंदों पर 67 रन ठोके.
वैभव ने मचाया धमाल
यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला. पाकिस्तान और जापान के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद वैभव यूएई के खिलाफ बेहतरीन लय में दिखाई दिए. वैभव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर 76 रन की तेज तर्रार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जमाए. 165 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 13 वर्षीय बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजी से जमकर खिलवाड़ किया. वैभव को दूसरे छोर से आयुष का भी अच्छा साथ मिला और उन्होंने 51 गेंदों पर 67 रन की धांसू पारी खेली. आयुष ने अपनी आतिशी इनिंग में 4 चौके और इतने ही सिक्स जमाए. टीम इंडिया ने 138 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-