पलपल संवाददाता, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर सहित कोरबा से होकर चलने वाली 9 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ट्रेनें 6 से 9 दिसंबर तक नहीं चलेंगी. रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन पर रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग के चलते रेलवे ने ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है.
रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास का काम तेजी से पूरा करने का दावा किया जा रहा है. जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से होकर चलने वाली ट्रेनों को लगातार कैंसिल किया जा रहा है. रायपुर रेल मंडल में 6 दिसंबर की रात 10 बजे से 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक चार घंटे अप लाइन व 3 घंटे 30 मिनट का मिडिल लाइन में ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा.
इसके साथ ही 9 दिसंबर को 1 बजे से 4.30 बजे तक 3 घंटे 30 मिनट का डाउन लाइन में ब्लॉक लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया गया है. मध्यप्रदेश व यूपी के लिए चलने वाली 24 ट्रेनें 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल की गई हैं. इससे पहले भी 16 से 20 नवंबर तक 25 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इनमें 16 एक्सप्रेस और 9 लोकल ट्रेनें शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-