दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार, तो.... सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप-4 हटाया!

दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार, तो.... सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप-4 हटाया!

प्रेषित समय :20:45:23 PM / Thu, Dec 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट  दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सख्त था, लेकिन हवा में सुधार के चलते अदालत ने दिल्ली-एनसीआर में लागू ग्रैप-4 को हटा दिया है. 
खबर है कि.... दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर गुरुवार को चल रही सुनवाई के दौरान अदालत ने दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप-4 को हटाने का आदेश दिया. खबरों की मानें तो रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को लेकर एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने ब्रीफ नोट दिया, जिसमें एयर क्वॉलिटी इंडेक्स की जानकारी थी, इसके अनुसार एयर क्वॉलिटी लेवल में सुधार है और प्रदूषण कम हो रहा है.
इसके बाद अदालत ने ग्रैप-4 को हटाने का आदेश देते  हुए कहा कि- आगे ग्रैप तय करने का जिम्मा कमीशन फोर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट पर हैं, लेकिन अदालत ने यह भी कहा कि सही यही होगा कि ग्रैप-2 के स्तर से नीचे आयोग नहीं जाए.
उल्लेखनीय है कि.... ग्रैप-4 हटने के बाद अब दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल से चलने वाली मीडियम और भारी वाहनों (बीएस-IV या उससे नीचे) के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा, तो.... सड़कों, हाइवे, फ्लाईओवरों आदि समेत निर्माण, डेमोलिशन जैसे काम भी शुरू हो जाएंगे!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-