World Chess Championship: 9वीं बाजी के बाद भी बढ़त नहीं ले पाए डी. गुकेश

World Chess Championship: 9वीं बाजी के बाद भी बढ़त नहीं ले पाए डी. गुकेश

प्रेषित समय :09:10:20 AM / Fri, Dec 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों खिलाड़ी अब तक 9 बाजियां खेल चुके हैं, जिनमें सात ड्रॉ रही हैं। दोनों ने एक-एक बाजी जीती है, जिससे स्कोर 4.5-4.5 पर बराबर है।

फीडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के इस खिताबी मुकाबले में 14 बाजियां खेली जाएंगी, और जो खिलाड़ी पहले 7.5 अंक हासिल करेगा, वह चैंपियन बनेगा। गुरुवार को खेले गए नौवें राउंड में दोनों ने एक-दूसरे को मात देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन 54 चालों के बाद बाजी ड्रॉ पर समाप्त हो गई।

चीन के 32 वर्षीय डिंग लिरेन ने शुरुआती बाजी जीती थी, जबकि 18 वर्षीय डी गुकेश ने तीसरे राउंड में शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद से मुकाबला बराबरी पर चल रहा है। शुक्रवार को खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, और अगली बाजी शनिवार को खेली जाएगी।

25 लाख डॉलर की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में अब केवल पांच बाजियां बची हैं। यदि 14 बाजियों के बाद भी स्कोर बराबर रहता है, तो विजेता का निर्धारण फास्टर टाइम कंट्रोल के तहत अतिरिक्त बाजियों से किया जाएगा। चेस प्रशंसकों के लिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक बनता जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गुकेश अपनी युवा ऊर्जा का फायदा उठाकर भारत को नया वर्ल्ड चेस चैंपियन दिलाएंगे या डिंग लिरेन अपने खिताब को बरकरार रखने में कामयाब होंगे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-