13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया धमाल, टीम इंडिया ने कटाया एसीसी अंडर-19 फाइनल का टिकट

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया धमाल

प्रेषित समय :16:41:01 PM / Fri, Dec 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल का टिकट कटा लिया है. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से धूल चटाई.

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला और उन्होंने 186 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए सिर्फ 36 गेंदों पर 67 रन की तेज तर्रार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 6 चौके और पांच छक्के जमाए. श्रीलंका से मिले 174 रन के लक्ष्य को 21.4 में हासिल कर लिया.

वैभव ने फिर मचाया धमाल

174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त शुरुआत दी. वैभव बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. आयुष और वैभव ने मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन की शानदार साझेदारी निभाई. आयुष 28 गेंदों में 34 रन की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. हालांकि, दूसरे छोर से वैभव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी. 36 गेंदों का सामना करते हुए 13 वर्षीय बल्लेबाज ने 67 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 6 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए. यानी वैभव ने 67 में से 54 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे. यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में भी वैभव का प्रदर्शन दमदार रहा था और उन्होंने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था.

टीम इंडिया ने कटाया फाइनल का टिकट

श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराकर टीम इंडिया ने एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. भारत की ओर से गेंदबाजी में चेतन शर्मा ने शानदार स्पेल फेंकते हुए सिर्फ 34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं, बल्ले से 34 रन की पारी खेलने के साथ-साथ आयुष म्हात्रे ने दो विकेट भी अपनी झोली में डाले. श्रीलंका की पूरी टीम 46.2 ओवर में 173 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वैभव के अलावा टीम इंडिया की ओर से कप्तान मोहम्मद अमान ने 25 रन की नाबाद पारी खेली. भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में कमाल का रहा है और टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद अगले तीन मैचों में लगातार जीत का स्वाद चखा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-