डे-नाइट टेस्ट पहला दिन: टीम इंडिया पस्त, भारत 180 पर ऑलआउट, 94 रन की बढ़त बाकी

डे-नाइट टेस्ट पहला दिन: भारत 180 पर ऑलआउट, 94 रन की बढ़त बाकी

प्रेषित समय :18:56:58 PM / Fri, Dec 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

एडिलेड. एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है. शुक्रवार को भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 180 रन ही बना सकी. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए, टीम 94 रन से ही पीछे हैं.

ऑस्ट्रेलिया से नाथन मैकस्वीनी 38 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. भारत से इकलौता विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया, उन्होंने उस्मान ख्वाजा (13 रन) को कैच आउट कराया. दूसरे दिन का खेल शनिवार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा.

भारत ने मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया था. शुभमन गिल ने 31 और केएल राहुल ने 37 रन बनाकर पारी संभाली. दोनों के आउट होते ही टीम बिखर गई, विराट कोहली 7 और रोहित शर्मा 3 ही रन बना सके. नीतीश रेड्डी ने 42, रवि अश्विन ने 22 और ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए. पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को 2-2 विकेट मिले.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.

दिन का खेल खत्म

एडिलेड टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. टीम ने तीसरे सेशन में 1 ही विकेट गंवाया और 86 रन बना लिए. उस्मान ख्वाजा ही 13 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद नाथन मैकस्वीनी 38 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. दोनों के बीच 62 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे, इसलिए ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 94 रन से पीछे हैं. डे-नाइट टेस्ट के पहले सेशन में बैटिंग करना बाकी 2 सेशन के मुकाबले आसान रहती है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करने का मौका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-