बिहार बोर्ड का मैट्रिक व इंटर की 2025 परीक्षा कैलेंडर जारी, इन तारीखों को होगी

बिहार बोर्ड का मैट्रिक व इंटर की 2025 परीक्षा कैलेंडर जारी, इन तारीखों को होगी

प्रेषित समय :14:20:04 PM / Sat, Dec 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार दोपहर आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि आगामी 17 से 25 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन होगा. इसका रिजल्ट मार्च या अप्रैल में जारी हो जाएगा. वहीं इंटर परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी से शुरू होगी. अब प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख की जगह दो लाख की राशि दी जाएगी. ऐसे ही दूसरे स्थान को डेढ़ लाख और तीसरे को एक लाख की राशि दी जाएगी. बोर्ड ने राशि को दोगुना कर दिया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इंटर परीक्षा में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक की परीक्षा 15 लाख 81 हजार 79 छात्रों ने फॉर्म भरा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-