नई दिल्ली. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। इस पारी में बेन डकेट और जैकोब बेथल ने क्रमशः 92 और 96 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन जो रूट की इस पारी ने उन्हें एक खास उपलब्धि दिलाई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पारी में अर्धशतक लगाते ही जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 100 अर्धशतक हो गए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 99 अर्धशतक बनाए थे। जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर – 119 अर्धशतक
जैक्स कैलिस – 103 अर्धशतक
रिकी पोंटिंग – 103 अर्धशतक
जो रूट – 100 अर्धशतक
जो रूट अब जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग से सिर्फ 4 अर्धशतक पीछे हैं। उन्हें इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने के लिए 4 और फिफ्टी लगाने की जरूरत होगी। हालांकि, सचिन तेंदुलकर के 119 अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रूट को 20 और अर्धशतक की दरकार है। सचिन तक पहुंचना रूट के लिए मुश्किल जरूर हो सकता है, लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म और निरंतरता को देखते हुए यह असंभव नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अपने करियर के अंत तक जो रूट कितने और अर्धशतक जोड़ पाते हैं।