छत्तीसगढ़: मैं अपनी बीवी से परेशान, रात भर ईसा मसीह - ईसा मसीह करती है, युवक ने कर ली आत्महत्या

छत्तीसगढ़: मैं अपनी बीवी से परेशान, रात भर ईसा मसीह-ईसा मसीह करती है

प्रेषित समय :15:04:21 PM / Sun, Dec 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

धमतरी. पत्नी व ससुराल के अन्य सदस्यों ने मतांतरण का दबाव बनाया, तो परेशान युवक ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या से पहले युवक ने अपने मोबाइल पर इसका उल्लेख करके आरोप भी लगाया. अब युवक का व्हाट्सएप स्टेटस सोशल मीडिया में वायरल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत पोटियाडीह का यह मामला है. ग्राम पंचायत पोटियाडीह निवासी युवक लिनेश साहू ने रात में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार को जिला अस्पताल धमतरी में शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया. पुलिस युवक के परिजन और उसके ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है.

वायरल हुआ युवक का व्हाट्सएप स्टेटस

मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं. मेरे को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है. ईसा मसीह, ईसा मसीह करके मेरे को रात भर परेशान करती है. ससुराल जाता हूं तो उसकी मां, बड़ी बहन, छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते हैं. बोलते हैं- तू आ जा, फिर तेरे मां पापा को भी मना लेंगे. यही कारण है कि मैंने कभी वहां खाना नहीं खाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-