कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक घर में 4 हत्याएं होने से दहशत फैल गई है. बीती रात जज के रीडर, उसकी पत्नी, बेटे और बहू की हत्या कर दी गई. चारों की लाशें मिल चुकी हैं, वहीं रीडर के पोते की हालत नाजुक है. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रीडर और उसकी पत्नी का गला काटा गया है.
दोनों की खून से सनी लाशें मिलीं. वारदात के वक्त सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे, इसलिए अलग-अलग कमरों में लाशें मिलीं. पड़ोसियों को हर रोज की तरह कोई नजर नहीं आया तो अनहोनी की आशंका से पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने ही आकर घर का दरवाजा तोड़ा और लाशें बरामद की. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऊपर-नीचे वाले कमरों में मिली लाशें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त नैब सिंह, इमरित कौर, बेटे दुष्यंत, बहू अमृत कौर निवासी गांव यारा (शाहाबाद) के रूप में की है. नैब सिंह का 13 साल का पोता केशव घायल है. नैब सिंह कुरुक्षेत्र में ही एक जज के रीडर थे और दुष्यंत शाहाबाद कोर्ट में वर्किंग था. नैब सिंह और उनकी पत्नी इमरित कौर की लाशें नीचे वाले कमरे में मिलीं. दुष्यंत और अमृत की लाशें ऊपर वाले कमरे में मिलीं. बेड के पास केशव बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिला. नैब सिंह और इमरित कौर की मौत हो चुकी थी. दुष्यंत और अमृत को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. केशव की जान बचाने की कोशिश डॉक्टर कर रहे हैं. फोरेंसिक टीम ने वारदातस्थल से सबूत जुटा लिए हैं. ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
परिजनों का किसी से रंजिश से इनकार
थाना शाहबाद के एसएचओ सतीश कुमार ने वारदात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वारदात स्थल से कोई हथियार नहीं मिला है. एक महिला का गला काटा गया, दूसरे के गले पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं. फोरेंसिक टीम सबूत जुटा चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत होने के कारण पता चल जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिल सकता है. मृतक दुष्यंत के ताऊ के बेटे मांगेराम ने परिवार की किसी से रंजिश या दुश्मनी होने से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस मर्डर के एंगल से केस की जांच कर रही है. मर्डर-सुसाइड के एंगल से भी केस खंगालेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




