दिल्ली : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट बदली

दिल्ली : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट बदली

प्रेषित समय :13:14:01 PM / Mon, Dec 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 20 नाम हैं. सभी 20 सीटों पर नए चेहरे हैं. पार्टी ने 21 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 नाम थे. अब तक आम आदमी पार्टी कुल 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी के महीने में हो सकते हैं. चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से सत्ता में है और केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अपना सब कुछ झोंक रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में सबसे अहम बात यह है कि मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. अब तक वह पटपडग़ंज विधानसभा से चुनाव लड़ते थे और जीत भी हासिल कर रहे थे, लेकिन इस बार वह जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. पटपडग़ंज सीट से सिसोदिया की जगह यूट्यूबर और शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है. अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हैं.

हाजी यूनुस का टिकट कटा

मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है. विधायक हाजी यूनुस का टिकट कट गया है. चांदनी चौक विधानसभा से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुरंदीप सिंह साहनी को टिकट दिया गया. वहीं, कृष्णा नगर से विधायक एस के बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया गया. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल जगह जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया गया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-